Site icon Hindi Dynamite News

स्वर्ण बॉन्ड का मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम, सोमवार से कर सकेंगे आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड की अगली किस्त के लिए निर्गम मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। निर्गम 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुलेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्वर्ण बॉन्ड का मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम, सोमवार से कर सकेंगे आवेदन

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड की अगली किस्त के लिए निर्गम मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। निर्गम 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुलेगा।

सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना 2023-24 श्रृंखला-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी।

एसजीबी को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (छोटे वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), भारतीय शेयर होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरबीआई ने एक बयान में कहा कि 999 शुद्धता वाले सोने के बॉन्ड का मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम है।

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है।

इसके बाद स्वर्ण बॉन्ड की अगली श्रृंखला 12-16 फरवरी के लिए निर्धारित है।

केंद्रीय बैंक दरअसल भारत सरकार की तरफ से बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है।

आरबीआई ने कहा, ''एसजीबी की अवधि आठ वर्ष के लिए होगी, जिसमें 5वें वर्ष के बाद इसे समय पूर्व भुनाया जा सकता है। इस विकल्प का उपयोग उस तिथि पर किया जा सकता जिस पर ब्याज देय है।''

निवेशकों को निवेश मूल्य पर सालाना 2.5 प्रतिशत ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा।

अभिदान की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) के लिए चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है।

Exit mobile version