त्योहारी मौसम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नया दिशा-निर्देश जारी.. इस बात का रखना होगा खास ख्याल

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने त्योहारी मौसम के लिए आज नये दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने त्योहारी मौसम के लिए आज नये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। 

मंत्रालय ने दिशा-निर्देश में इस बात की जानकारी दी कि किसी भी कंटेनमेंट जोन में कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति और जो लोग किसी भी बीमारी से ग्रसित है वे लोग घर से बाहर जितना कम हो सके उतना ही निकले। साथ ही गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम आयु के बच्चों भी घर पर ही रहे। 

बता दें कि त्योहारों के मौसम में काफी लोग बाहर निकलते हैं, ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

Published : 
  • 6 October 2020, 4:53 PM IST

No related posts found.