Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 लोगों ने दाखिल किया नामांकन, क्या लड़ पाएंगे चुनाव?

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पहले दिन देश का राष्ट्रपति बनने के लिए छह लोगों ने नामांकन दाखिल भी कर दिए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 लोगों ने दाखिल किया नामांकन, क्या लड़ पाएंगे चुनाव?

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। मुंबई के पटेल दंपति सायरा बानो मोहम्मद पटेल और मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद सहित छह लोगों ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन अपना पर्चा दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी..

तमिलनाडु के के. पद्मराजन, मध्य प्रदेश के आनंद सिंह कुशवाहा, तेलंगाना के ए.बाला राज और पुणे के कोंडेकर विजयप्रकाश ने भी राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। हालांकि इन सभी का नामांकन रद्द होना तय है क्योंकि इनमें से किसी ने भी निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों और प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की अनिवार्य शर्त पूरी नहीं की है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान: 17 जुलाई को मतदान और 20 को होगी मतगणना

28 जून है नामांकन की आख़िरी तारीख

बता दें कि नामांकन की आखिरी तारीख 28 जून है। आगामी 17 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 20 जुलाई को मतगणना होगी। इस बार कुल 776 सांसद और 4120 विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालेंगे

Exit mobile version