Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रपति चुनाव: पहले राउंड में रामनाथ कोविंद आगे

राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतगणना के पहले राउंड में रामनाथ कोविंद को बड़ी बढ़त मिली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रपति चुनाव: पहले राउंड में रामनाथ कोविंद आगे

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतगणना के पहले राउंड की गिनती के बाद एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बड़ी बढ़त मिली है। पहले राउंड की गिनती के बाद रामनाथ कोविंद को 60,683 वोट मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 22,941 वोट मिले। काउंटिंग के पहले चरण में अांध्र प्रदेश, अरूणांचल प्रदेश, असम और बिहार, इन चार राज्यों की गिनती हुई, जिसमें अभी तक रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पहले हुए राष्ट्रपति चुनाव से अलग है इस बार का चुनाव, जानिए कैसे..

प्रदेश में मिले वोटों की संख्या

आंध्र प्रदेश: रामनाथ कोविंद- 27,189 और मीरा कुमार-  एक भी वोट नहीं

अरुणाचल प्रदेश: रामनाथ कोविंद- 448 और मीरा कुमार- 24 वोट

असम: रामनाथ कोविंद- 10,556 और मीरा कुमार- 460 वोट

बिहार: रामनाथ कोविंद- 22490 और मीरा कुमार- 18867 वोट

गोवा: रामनाथ कोविंद- 25, मीरा कुमार- 11

गुजरात: रामनाथ कोविंद- 132, मीरा कुमार- 49

हरियाणा: रामनाथ कोविंद- 73, मीरा कुमार- 16

हिमाचल प्रदेश: रामनाथ कोविंद- 13, मीरा कुमार- 37 

जम्मू-कश्मीर: रामनाथ कोविंद- 56, मीरा कुमार- 30

झारखंड: रामनाथ कोविंद- 51, मीरा कुमार- 26

Exit mobile version