Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रपति ने महिलाओं को लेकर चलाई जा रही केंद्र सरकार की नीतियों को बताया बेहतर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को कानपुर पहुंच गए हैं। यहां राष्ट्रपति ने एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और महिलाओं को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को लाभकारी बताया है। डानाइमाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रपति ने महिलाओं को लेकर चलाई जा रही केंद्र सरकार की नीतियों को बताया बेहतर

कानपुरः राष्ट्रपति रामनानथ कोविंद शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे के लिए कानपुर पहुंच गए हैं। कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचने पर यहां राज्यपाल राम नाईक के साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व कानपुर की महापौर ने उनका जोरदार स्वागत किया है।   

यह भी पढ़ेंः अाज से लखनऊ में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन

कानपुर में एक दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की नीतियों को सराहा

1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी सोसायटी ऑफ इंडिया की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के महिला तथा बच्चियों के बेहतर स्वास्थ्य ता शिक्षा को लेकर पोत्साहन कार्यक्रमों को सराहा है। 

कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि अप्रैल 2017 से मैटरनिटी बेनीफिट एक्ट के तहत प्रसव, जन्म और उसके बाद मिलने वाली छुट्टियों की अवधि 90 दिनों से बढ़ाकर 182 दिन कर दिए गए हैं। यह महिलाओं के स्वास्थ्य और नवजात के भविष्य के लिए बेहतर कदम है।  

2.  इस कार्यक्रम के बाद अब अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में मेडिकल कॉलेज और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां भी वह विश्वविद्यालय के गणमान्यों को संबोधित करेंगे और कृषि विश्वविद्यालय की नीतियों पर विस्तार डालेंगे। 

3. यहां कार्यक्रम को संबोधित कर राष्ट्रपति सीएसए हैलीपैड पुहंचकर हेलीकॉप्टर से दोपहर बाद नर्वल पहुंचेंगे। 

यह भी पढ़ेंः चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12:30 बजे, होगा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों का ऐलान

4. यहां पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सीएसए में शिक्षा के महत्व और संस्कार को लेकर एक आयोजित गोष्ठी को संबोधित करेंगे। 

5. इस गोष्ठी में राष्ट्रपति झंडा गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त पार्षद की मूर्ति का अनावरण करेंगे इसके बाद राष्ट्रपति यहां प्रवेश द्वार का भी लोकार्पण करेंगे।  इसके बाद यहां सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version