Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Rajasthan: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की जयपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की जयपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Rajasthan: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की जयपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जयपुर: राजस्थान में बदमाशों ने मंगलवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की  दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों के हमले में एक गार्ड एवं एक अन्य व्यक्ति घायल है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बदमाशों ने श्यामनगर इलाके में स्थित उनके घर में घुसकर सुखदेव सिंह को गोली मारी। बुरी तरह लहूलुहान सुखदेव सिंह को तत्काल मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।  

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी। गोलीकांड के बाद अस्पताल और उनके घर पर भारी भीड़ लग गई है। हालात को संभालने के लिए वहां भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 

इस वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया, अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा,‘‘ रिपोर्ट के अनुसार चार- पांच हमलावर गोगामेड़ी के घर में घुसे और गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से गोगामेड़ी,उनके एक गार्ड एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये।’’

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने इस बात की पुष्टि की कि इलाज के दौरान गोगामेड़ी की मौत हो गई।

जोसेफ ने बताया, 'सशस्त्र हमलावरों ने गोगामेड़ी पर गोलीबारी की। एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो हुए हैं।'

Exit mobile version