महराजगंज नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्पलता मंगल ने की नगर विकास मंत्री से मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

महराजगंज नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्पलता मंगल ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी के नगर विकास मंत्री से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2023, 6:30 PM IST

लखनऊ: महराजगंज नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्पलता मंगल ने सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने महराजगंज जनपद में भविष्य में कराये जाने वाले विकास व जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने नगर विकास मंत्री को महराजगंज की समस्याओं से भी अवगत कराया। 

डाइनामाइट न्यूज के संवाददता के मुताबिक लखनऊ में इस मुलाकात के दौरान नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्पलता मंगल के पति और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्मेश मंगल भी मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मुलाकात के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल और निर्मेश मंगल को भरोसा दिलाया कि वे महराजगंज के विकास के लिये हर संभव सहयोग करेंगे।   
 

Published : 
  • 10 July 2023, 6:30 PM IST

No related posts found.