Ram Vilas Paswan: राष्ट्रपति व पीएम समेत तमाम लोगों ने रामविलास पासवान को दी अंतिम विदाई..

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने अंतिम विदाई दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2020, 1:20 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का बीते कल यानि गुरूवार को निधन हो गया। आज सुबह रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर एम्स से दिल्ली स्थित उनके आवास पर लाया गया।

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री के सम्मान में शुक्रवार को राजकीय शोक की घोषणा की गई है और इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा।

Published : 
  • 9 October 2020, 1:20 PM IST