Site icon Hindi Dynamite News

UP Cabinet Expansion: यूपी में योगी मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां जोरों पर, आधा दर्जन नये चेहरे बनेंगे मंत्री, संघ से भी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में योगी मंत्रमंडल के विस्तार की तैयारियों जोरों पर है। माना जा रहा है कि इस बार करीबआधा दर्जन नये चेहरों को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Cabinet Expansion: यूपी में योगी मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां जोरों पर, आधा दर्जन नये चेहरे बनेंगे मंत्री, संघ से भी हरी झंडी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। माना जा रहा है कि यूपी में योगी सरकार द्वारा कैबिनेट विस्तार की तैयारियों जोरों पर है। जल्द ही योगी मंत्रिमंडल को विस्तार मिल सकता है। योगी के नये मंत्रिमंडल में कम से कम आधा दर्जन नये चेहरे शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले इन नये चेहरों को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व समेत संघ से भी हरी झंडी मिल चुकी है।

योगी मंत्रिमंडल के विस्तार के चर्चाओं के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल नई दिल्ली पहुंचे हैं, जहां इनकी मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े नेताओं से होनी है। इस मुलाकात के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है। 

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले रविवार को बीजेपी और संघ की बैठक में योगी कैबिनेट के विस्तार और नये मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा की गई, जिसे संघ की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल दिल्ली पहुंचे। 

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले होने वाले इस अंतिम मंत्रिमंडल के विस्तार को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बार 5-7 नए नाम शामिल किए जा सकते हैं। यह योगी सरकार कैबिनेट का तीसरा विस्तार होगा। माना जा रहा है कि इसी माह में कैबिनेट विस्तार होगा। बता दें कि इसी हफ्ते चार नए एमएलसी का मनोनयन भी होना है। 

Exit mobile version