Site icon Hindi Dynamite News

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की तैयारियों जोरों पर, सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त बैठक, जानिये ये अपडेट

अगले महीने से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की तैयारियों जोरों पर, सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त बैठक, जानिये ये अपडेट

जम्मू: अगले महीने से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

थलसेना के डेल्टा फोर्स के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग’ मेजर जनरल अजय कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के बाद, एक ट्वीट में जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘‘सुरक्षा बल और नागरिक प्रशासन सफल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए साथ मिल कर काम कर रहे हैं।’’

यह 62 दिवसीय यात्रा दोनों मार्गों से एक जुलाई को शुरू होगी। इनमें अनंतनाग जिले में, पारंपरिक 48 किमी लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग शामिल है। श्रद्धालुओं का पहला जत्था 30 जून को जम्मू से यात्रा के लिए रवाना होगा।

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने भगवती नगर यात्री निवास का दौरा किया, जो जम्मू में श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आधार शिविर है और श्रद्धालुओं के ठहरने तथा उनकी सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया।

कुमार ने परिवहन, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, लंगर लगाये जाने, संचार केंद्रों, चिकित्सा सुविधा, चिकित्सा दलों की तैनाती, स्वच्छता, अस्थायी शौचालयों की स्थापना, पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति और यातायात इंतजाम की समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती करने और अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने जम्मू कश्मीर नगर निगम को शहर का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश दिया।

Exit mobile version