Site icon Hindi Dynamite News

गर्भवती महिला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- ‘तीन तलाक’ को खत्म करवाएं

यूपी में योगी सरकार बनने के बाद ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अर्जियां पहुंचने लगी हैं। सहारनपुर जिले की एक अन्य महिला ने ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा करें।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गर्भवती महिला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- ‘तीन तलाक’ को खत्म करवाएं

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के पीछे तीन तलाक को लेकर पार्टी का रुख एक कारण रहा था। बीजेपी तीन तलाक का काफी समय से विरोध कर रही है। पीएम मोदी भी इस कुप्रथा को लेकर कह चुके हैं कि मुस्लिम माताओं और बहनों को अधिकार मिलना चाहिए। बहरहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तीन तलाक को खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं अब मुस्लिम महिलाएं खुलकर इस कुप्रथा के खिलाफ खुलकर सामने आ रही हैं। ऐसा ही एस मामला सामने आया है सहारनपुर से शगुफ्ता शाह ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे इस प्रथा को समाप्त करने के लिए गुहार लगाई है। 

पीएम को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा 
पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी दो बेटियां हैं और ससुराल के लोगों को आशंका है कि तीसरी भी बेटी ना हो जाए। यही कारण है कि ससुराल वाले गर्भ को गिराना चाहते हैं। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की तो पुलिस थाने में भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। अब महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन तलाक को खत्म कराने और पेट में पल रहे अपने बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शगुफ्ता ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि इस प्रथा को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाना चाहिए। वहीं, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि अगर तीन तलाक को अवैध साबित करने के लिए कानून बनाया गया तो यह अल्लाह के कानून को चुनौती देने की तरह होगा।

Exit mobile version