Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के मयूर विहार में घायल मिली गर्भवती युवती, अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है जंग

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बृहस्पतिवार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली 19 वर्षीय गर्भवती युवतीएक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के मयूर विहार में घायल मिली गर्भवती युवती, अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है जंग

नयी दिल्ली:  पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बृहस्पतिवार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली 19 वर्षीय गर्भवती युवतीएक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। 

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, युवती के शरीर पर कई चोटें हैं। उसे यहां लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है और उसकी सर्जरी की जा सकती है।

एक चिकित्सक ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल महिला का इलाज कर रहा है और उसकी हालत स्थिर है। गर्भ में मौजूद बच्चे की स्थिति जानने के लिए जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि महिला पूर्वी दिल्ली में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहती थी। वह एक आयुर्वेद केंद्र में काम करती थी और बुधवार रात घर लौट रही थी। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसपर कथित तौर पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि महिला बृहस्पतिवार सुबह चिल्ला गांव में दमकल विभाग के कार्यालय के करीब खून से लथपथ पड़ी हुई मिली।

घटनास्थल के करीब उसका टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला।

पुलिस ने घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसने बताया कि इलाके से कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें संदेह है कि महिला पर उसके किसी परिचित ने हमला किया है।

Exit mobile version