Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj: तोता तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 500 तोते को मिली आजादी

विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने संरक्षित वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को बृहस्पतिवार को कीडगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से संरक्षित प्रजाति के 500 तोते और तस्करी में उपयोग की गई एक एर्टिगा कार बरामद की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Prayagraj: तोता तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 500 तोते को मिली आजादी

प्रयागराज: विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने संरक्षित वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को बृहस्पतिवार को कीडगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से संरक्षित प्रजाति के 500 तोते और तस्करी में उपयोग की गई एक एर्टिगा कार बरामद की।

पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य संरक्षित प्रजाति के तोतों को प्रयागराज से लेकर वाराणसी की तरफ जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने बांगड़ धर्मशाला चौराहे के पास वाहनों की जांच शुरू की और इसी दौरान एर्टिगा कार के भीतर से उन्हें पांच पिंजड़ों और प्लास्टिक के थैलों में बांध कर रखे हुए तोते मिले।

कुमार ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने तस्करी में लिप्त सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद तोतों को वन विभाग को सौंप दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे इन तोतों को ऊंची कीमत पर बेचने के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल लेकर जा रहे थे।

अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने प्रयागराज के मस्तान मार्केट से इन पक्षियों को 100 रुपये से 500 रुपये प्रति तोते की कीमत पर खरीदा है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंजमाम निवासी प्रयागराज, मोहम्मद वसीम निवासी आसनसोल और मोहम्मद आरिफ निवासी वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है। इनके खिलाफ कीडगंज थाना में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

भाषा राजेंद्र अर्पणा

अर्पणा

Exit mobile version