Site icon Hindi Dynamite News

Mafia Atique Ahmed: माफिया अतीक अहमद के खिलाफ यूपी सरकार की फिर बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के खिलाफ फिर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये पूरा विवरण
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mafia Atique Ahmed: माफिया अतीक अहमद के खिलाफ यूपी सरकार की फिर बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों पर शनिवार को पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पीडीए के अधिकारियों ने अतीक अहमद के बचे कोल्ड स्टोरेज के बड़े हिस्से पर बुलडोजर चलवाया और उसे जमींदोज कर दिया।   

माफिया अतीक अहमद के झूंसी के अंदावा स्थित कोल्ड स्टोरेज को पहले ही ढहा दिया गया था। लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा अब भी शेष था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस कोल्ड स्टोरेज के शेष हिस्से पर भी बुलडोजर चलवाकर शनिवार को इसे पूरी तरह जमींदोज कर दिया है।

लगभग एक हेक्टेयर जमीन पर फैसे इस कोल्ड स्टोरेज को माफिया द्वारा कुछ सालों बनवाया गया था। यह कोल्ड स्टोरेज अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर था। इसमे आलू-प्याज, अनाज समेत कई तरह की चीजों को स्टोर किया जाता था। पीडीए द्वारा गत दिनों भी इसके खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया लेकिन इसमें सामान होने की वजह से इसका एक बड़ा हिस्सा छोड़ दिया गया था। 

पिछले कुछ दिनों से इस कोल्ट स्टोरेज को खाली करवाया जा रहा था। यहां स्थानीय किसानों की लगभग 23 हजार बोरी आलू रखी गयी थी। सभी तरह के सामान को निकलवाकर और अन्य जगह सुरक्षित रखवाकर अधिकारियों ने शनिवार को बुलडोडर चलवाकर इस कोल्ड स्टोरेज को पूरी तरह जमींदोज करवा दिया गया।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के झूंसी थाना क्षेत्र के कटका गांव में स्थित तीन अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश पहले ही जारी चुका था। अधिकारियों के मुताबिक बिना नक्शा पास कराए ही माफिया द्वारा यहां कोल्ड स्टोरेज समेत विभिन्न तरह की संवत्तियों का अवैध तरीके से निर्माण कराया गया था। 

Exit mobile version