Prayagraj: बहन से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना भाई को पड़ा भारी, पीट पीटकर हत्या

प्रयागराजजिले के यमुनापार खीरी थाना अंतर्गत परमानंद इंटर कालेज में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र सत्यम की सोमवार को समुदाय विशेष के लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2023, 4:29 PM IST

प्रयागराज: जिले के यमुनापार खीरी थाना अंतर्गत परमानंद इंटर कालेज में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र सत्यम की सोमवार को समुदाय विशेष के लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खीरी थाने के एसएचओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल से छुट्टी के बाद 15 वर्षीय सत्यम अपनी चचेरी बहन के साथ घर वापस आ रहा था और रास्ते में एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर सत्यम को उन लोगों ने लाठी डंडों से पीटा। घायल अवस्था में सत्यम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हालांकि पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) संतोष कुमार मीना ने कहा कि परमानंद इंटर कालेज में बच्चों के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसे अध्यापकों ने शांत करा दिया था। स्कूल छूटने के बाद रास्ते में झगड़ा हुआ जिसमें बच्चे की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोर के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एसएचओ सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो व्यक्तियों- यूसुफ और मोसीन के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

खीरी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया था जिसे पुलिस द्वारा खाली कराया गया।

सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐतिहात के तौर पर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सत्यम के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेजा गया है।

Published : 
  • 29 August 2023, 4:29 PM IST

No related posts found.