Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज: पूर्व सांसद रेवती रमण और उनके 50 समर्थकों पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह समेत 50 लोगों के खिलाफ पुलिस ने करेली थाने में चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रयागराज: पूर्व सांसद रेवती रमण और उनके 50 समर्थकों पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह समेत 50 लोगों के खिलाफ पुलिस ने करेली थाने में चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने करेली थाना के हल्का दरोगा मनीष कुमार राय ने इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह समेत 50 लोगों के खिलाफ कल देर शाम आईपीसी की धारा 183, 353 और 171 एफ के साथ पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट की धारा 131 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्ट करेली थाने के दरोगा मनीष कुमार राय की तहरीर पर दर्ज की गई। इसमें बताया कि मतदान के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुंवर रेवती रमण सिंह वाहन में गनर के साथ आकर मतदान केंद्र लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र के सामने रुके हैं। समर्थकों को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर देखा कि वहां काफी भीड़ लगी थी। रेवती रमण फॉर्च्यूनर कार में चालक चंद्रशेखर व दो गनर संग बैठे थे।
 

Exit mobile version