Site icon Hindi Dynamite News

सीबीआई निदेशक का पद संभालने के लिए प्रवीण सूद दिल्ली रवाना, कर्नाटक में विदाई समारोह में कही ये बड़ी बातें

कर्नाटक के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने ‘अब तक का सबसे शांतिपूर्ण चुनाव’ संपन्न कराने के लिए पुलिस बल का सोमवार को आभार व्यक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीबीआई निदेशक का पद संभालने के लिए प्रवीण सूद दिल्ली रवाना, कर्नाटक में विदाई समारोह में कही ये बड़ी बातें

बेंगलुरु: कर्नाटक के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने ‘अब तक का सबसे शांतिपूर्ण चुनाव’ संपन्न कराने के लिए पुलिस बल का सोमवार को आभार व्यक्त किया।

सूद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक पद संभलने के लिए नयी दिल्ली रवाना होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूद ने कर्नाटक पुलिस को अपना विस्तारित परिवार करार दिया और पुलिस बल, विभाग के अधिकारियों तथा अपने सहयोगियों को शुभकामनांए दीं।

सूद ने उनके सम्मान में आयोजित विदाई परेड के दौरान कहा, ‘‘यह राज्य पुलिस मेरा विस्तारित परिवार है। मैं उन्हें शुभकामनांए देता हूं। साथ ही मैं अब तक का सबसे शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।’’

सूद ने परेड के बाद भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी होम गार्ड्स के कमांडेंट जनरल डॉ आलोक मोहन को प्रभार सौंपा। कर्नाटक सरकार ने उन्हें राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

उन्होंने कर्नाटक में संपन्न विधानसभा चुनावों के बारे कहा, ‘‘58,000 से अधिक मतदान केंद्र और एक भी घटना नहीं। लगभग 500 वीआईपी ने दौरा किया और एक भी घटना नहीं हुई। इस अवसर पर मैं अपने बल, अपने अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूं।’’

सूद ने कहा कि केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले कर्नाटक में पुलिस वर्दी में यह उनका आखिरी दिन है।

Exit mobile version