UP: प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सिपाही घायल, जानिये पूरा मामला

लगता है कि उत्तर प्रदेश के अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। राज्य के प्रतापगढ़ में एख ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने पुलिस टीम पर जमकर फायरिंग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2021, 12:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। राज्य के प्रतापगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस वालों को जैसे-तैसे अपनी जान बचानी पड़ी। बदमाशों की गोली लगने से यूपी पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया, जिसे इलाज के लिये सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए सिपाही को वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने अभियान चला दिया है। 

जानकारी के मुताबिक फायरिंग की यह घटना प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली के स्थानीय बाजार की है। यहां गुरूवार की रात आधा दर्जन चोर एक बाइक की एजेंसी का ताला तोड़कर उसमें चोरी करने के लिए घुसे। इसी दौरान वहां डायल 112 पुलिस पहुंच गई।

पुलिस को देखते ही चोरों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चोरों की गोली से सिपाही राजकिशोर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण राजकिशों को प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।

बदमाशों की इस फायरिंग के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों ने जैसे-तैसे वहां अपनी जान बचाई। ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद चोर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है। 

रात को पुलिस टीम पर फायरिंग की इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा सीसीटीवी डिवाइस को कब्जे में लिया गया है, जिसकी जांच के बाद बदमाशों के बारे में अहम जानकारी मिल सकेगी। एएसपी ने लालगंज ने मामले को लेकर कोतवाल और सीओ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। 
 

Published : 
  • 28 May 2021, 12:31 PM IST

No related posts found.