Site icon Hindi Dynamite News

Pratapgarh: राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गिरफ्तार,जानें क्या है मामला

समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रतापगढ़ इकाई के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव को लूट और मारपीट के आरोप में मंगलवार को प्रयागराज के कर्नलगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pratapgarh: राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गिरफ्तार,जानें क्या है मामला

प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रतापगढ़ इकाई के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव को लूट और मारपीट के आरोप में मंगलवार को प्रयागराज के कर्नलगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि लूट और मारपीट के एक मामले में वांछित सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव को प्रयागराज के कर्नलगंज क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ हत्या और लूट समेत अनेक जघन्य मामलों के कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। उनके विरुद्ध डकैती, हमला करने, आर्थिक नुकसान पहुंचाने और धमकाने के आरोपों में दर्ज एक मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

गुलशन यादव 2022 के विधानसभा चुनाव में कुंडा सीट से जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। यादव कभी राजा भैया के करीबी माने जाते थे।

Exit mobile version