Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर अग्निकांड: मड़ोली की घटना को लेकर प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कानपुर देहात के ग्राम मड़ोली की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि इस घटना के लिए मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार भी दोषी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर अग्निकांड: मड़ोली की घटना को लेकर प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात

प्रयागराज: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कानपुर देहात के ग्राम मड़ोली की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि इस घटना के लिए मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार भी दोषी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में तिवारी ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाया जाना और मां-बेटी की जलकर मौत हो जाना एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना है जिसके लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

बीबीसी के कार्यालयों पर आयकर विभाग के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात का दंगा एक सच्चाई है जिसने देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री को यह कहने के लिए विवश किया था कि वह (मुख्यमंत्री) राष्ट्र धर्म का पालन करें।

तिवारी ने कहा कि यह (आयकर विभाग का सर्वे) प्रेस की मौलिक स्वतंत्रता पर मोदी सरकार का तानाशाही भरा आक्रमण है।

अडाणी मामले में पूरे विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में संयुक्त संसदीय समिति का गठन करने की मांग की, लेकिन केंद्र सरकार ने विपक्ष की एक ना सुनी।

Exit mobile version