Site icon Hindi Dynamite News

POWERGRID को मिलीं पारेषण परियोजना से जुड़ी छह विशेष उद्देश्यीय इकाइयां

बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली आरईसी लि. ने बुधवार को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. (आरईसीपीडीसीएल) ने छह विशेष उद्देश्यीय इकाइयां पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. को सौंप दी हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
POWERGRID को मिलीं पारेषण परियोजना से जुड़ी छह विशेष उद्देश्यीय इकाइयां

नई दिल्ली: बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली आरईसी लि. ने बुधवार को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. (आरईसीपीडीसीएल) ने छह विशेष उद्देश्यीय इकाइयां पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. को सौंप दी हैं।

आरईसी लि. ने बुधवार को बयान में कहा कि ज्यादातर विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) गुजरात में पारेषण परियोजनाओं के निर्माण के लिये हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. ने खावडा क्षेत्र (कच्छ) में स्थित छह परियोजना आधारित विशेष एसपीवी शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये 21 मार्च, 2023 को सौंप दी हैं। इसके लिये पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) बिजली मंत्रालय की सभी छह परियोजनाओं के लिये सफल बोलीदाता रही।’’

Exit mobile version