Site icon Hindi Dynamite News

पावर ग्रिड के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पावर ग्रिड के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

नयी दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बॉन्ड पर गठित निदेशकों की समिति ने 29 जुलाई को पूंजीगत व्यय जरूरतों को पूरा करने के लिए कई किस्तों में वित्त वर्ष 2023-24 में 5,700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी। इसी क्रम में तीसरे किस्त के तौर पर बॉन्ड के जरिये 2,200 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी गई।

इसका मकसद पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों/ संयुक्त उद्यम (जेवी) को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अंतर-कॉर्पोरेट ऋण प्रदान करना है।

कंपनी ने बताया कि आधार निर्गम का आकार 500 करोड़ रुपये है और ग्रीनशू विकल्प 1,700 करोड़ रुपये का रखा गया है।

 

 

Exit mobile version