Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: सिविल अस्पताल में घंटों पहले बिजली गुल होने से मरीज बेहाल

लखनऊ के सिविल अस्पताल में प्रशासन की लापरवाही की वजह से मंगलवार को कई घंटे तक बिजली गुल होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: सिविल अस्पताल में घंटों पहले बिजली गुल होने से मरीज बेहाल

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में मंगलवार सुबह से ही बिजली गुल है। जिससे अस्पताल के जनरल वार्डों मे भर्ती मरीजों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: रिहायशी इलाके में गोदाम बनाकर सड़क पर किया कब्जा

वहीं इमरजेंसी ओपीडी में भी बिजली न होने की वजह से पर्चें नही बन पा रहें हैं। हालांकि जेनरेटर के सहारे बर्निंग वार्ड सहित कुछ जगहों पर सप्लाई दी जा रही है लेकिन इतने बड़े अस्पताल में रोजाना आने वालें हजारो मरीजों के लिए यह इंतजाम काफी नही हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर में व्यापारियों का बड़ा ऐलान, तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें

जब हमनें घंटो से बिजली के गुल होने का कारण जानना चाहा तो कोई भी कैमरे पर बोलना नही चाह रहा था। अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा की अस्पताल की मेन सप्लाई के तार काफी पुराने होने के कारण अक्सर बिजली फाल्ट हो जाती है। कई बार नये तार लगाने को कहा गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। वहीं इस मामलें में अस्पताल निदेशक हिम्मत सिंह दानू से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नही उठा।

Exit mobile version