Site icon Hindi Dynamite News

कोयले के कारण बिजली का संकट पर गरमायी राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरु

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में बिजली संकट का आरोप लगाते हुए आज कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है, लेकिन सरकार सच्चाई स्वीकारने को तैयार नहीं है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोयले के कारण बिजली का संकट पर गरमायी राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरु

भोपाल: कमलनाथ ने राज्य में बिजली संकट का आरोप लगाते हुए आज कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है लेकिन सरकार सच्चाई स्वीकारने को तैयार नहीं है।

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि राज्य में बिजली संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति भयावह होती जा रही है शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती जारी है। कई-कई घंटे बिजली ग़ायब है। भीषण गर्मी में जनता परेशान है। पानी का भी संकट है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है लेकिन सरकार सच्चाई स्वीकारने को तैयार नहीं है। झूठे आंकड़े पेश कर बिजली संकट, जल संकट और कोयले के संकट को नकारा जा रहा है।

सरकार इस दिशा में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाकर जनता को राहत प्रदान करे और प्रदेश की जनता को कोयला संकट, बिजली की मांग, आपूर्ति एवं जलसंकट पर वास्तविकता व सच्चाई बताये।

राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई शहरों में इन दिनों कई घंटे बिजली जाने का क्रम लगातार जारी है। (यूनिवार्ता)

Exit mobile version