Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली: रोहिणी में डाकघर के गार्ड की निर्मम हत्या, 4 गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में बदमाशों ने जिला डाकघर के चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी है। हत्या के बाद बदमाश वहां से नकदी और कंप्यूटर के अलावा अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली: रोहिणी में डाकघर के गार्ड की निर्मम हत्या, 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में  बदमाशों ने जिला डाकघर के चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी है। हत्या के बाद बदमाश वहां से नकदी और कंप्यूटर के अलावा अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। 

मृतक चौकीदार की पहचान 60 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे कि वो शोर न मचा सके। इसके बाद सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि मृतक सुशील कुमार की रिटायरमेंट फरवरी में होनी थी। डाकघर से कितने की लूट हुई  है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद रोहिणी  जिला पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version