Pop Star Rihanna: पॉप स्टार रिहाना और रैपर एसैप रॉकी एक बार फिर बने माता-पिता

पॉप स्टार रिहाना और उनके प्रेमी एवं रैपर एसैप रॉकी एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2023, 5:15 PM IST

लॉस एंजिलिस:  पॉप स्टार रिहाना और उनके प्रेमी एवं रैपर एसैप रॉकी एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्रिका ‘पीपुल’ के अनुसार, रिहाना ने तीन अगस्त को बेटे को जन्म दिया।

गायिका ने फरवरी में एक कार्यक्रम के दौरान गर्भवती होने की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी।

रिहाना और एसैप 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे। उनके बड़े बेटे का नाम आरजेडए एथेलस्टन मेयर्स है।

एसैप का असली नाम रकीम एथेलस्टन मेयर्स है।

Published : 
  • 22 August 2023, 5:15 PM IST

No related posts found.