जेल और जुर्माने के ऐलान के बावजूद भी दिल्ली में दिवाली पर चले धुआंधार पटाखे, अतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंधों के बावजूद हुई आतिशबाजी के कारण मंगलवार को वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2022, 11:36 AM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंधों के बावजूद भी खूब आतिशबाजी हुई। पटाखे फोड़ने पर जेल और जुर्माने की सजा के ऐलान का भी असर नहीं दिखा। दिल्ली में दिवाली का रात जमकर आतिशबाजी हुई, जिस कारण मंगलवार की सुबह राजधानी में वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में भी दिवाली पर पटाखों के प्रयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी, जानिये नया आदेश

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आज जारी डाटा के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद देर रात तक हुई आतिशबाजी के कारण मंगलवार सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा और एक्यूआई बढ़कर 323 पहुंचगया।

यह भी पढ़ें: आंध्र में पटाखों की दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत

समिति के अनुसार दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुणा अधिक वायु प्रदूषित दर्ज की गई है। रात एक्यूआई 770 दर्ज किया गया था। यह आईआईटी दिल्ली में 334, पूसा में 304, मथुरा रोड में 323, गुरूग्राम में 245, आर के पुरम 208, पंजाबी बाग में 202, दिल्ली विश्वविद्यालय में 365, ओखला में 262, गाजियाबाद में 278, दिल्ली एयरपोर्ट में 354 आनंद विहार में 374 एक्यूआई दर्ज किया। 

Published : 
  • 25 October 2022, 11:36 AM IST

No related posts found.