Site icon Hindi Dynamite News

राहुल गांधी से मिले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, प्रियंका गांधी समेत ये वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राहुल गांधी से मिले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, प्रियंका गांधी समेत ये वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद

नई दिल्ली: कई पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, हरीश रावत व अन्य कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

प्रशांत किशोर की राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेसी नेताओं के साथ ठीक ऐसे समय में यह बैठक हो रही है, जब उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां शुरू होने लगी है। प्रियंका गांधी भी विधान सभा चुनाव के मद्देजनर 16 जुलाई से उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाने वाली हैं, जहां वह आगामी चुनावों के लेकर कई निर्णय ले सकती हैं।

इससे पहले प्रशांत किशोर शरद पवार के साथ भी कई बार बैठक करके राजनीतिक मंथन कर चुके हैं।

बता दें कि हाल ही में संपन्न पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस पार्टी) के लिए राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर काम किया। उनकी रणनीति का ही नतीजा है कि टीएमसी को वहां 213 सीटें मिली। 

प्रशांत किशोर बंगाल चुनाव चुनाव से पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके है और इसमें उन्हें सफलता भी मिली है।

Exit mobile version