Site icon Hindi Dynamite News

Tawang Clash: चीन से झड़प पर गरमाई सियासत, दोनों सदनों में विपक्षी दलों का जोरदार हंगामा, संसद की कार्रवाई स्थगित, जानिये ये अपडेट

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tawang Clash: चीन से झड़प पर गरमाई सियासत, दोनों सदनों में विपक्षी दलों का जोरदार हंगामा, संसद की कार्रवाई स्थगित, जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने मंगलवार सुबह जोरदार हंगामा किया और दोनों सदनों में सरकार को घेरने की कोशिश की। बढ़ते हंगामे लेकर राज्यसभा की कार्यवाही 12.30 बजे और लोक सभा की कार्यवाही 12.00 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 

तवांग में हुई झड़प को लेकर कांग्रेस, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस, आप समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा और लोकसभा में इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग को लेकर नोटिस दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर 12 बजे लोकसभा और 2 बजे राज्यसभा में बयान देंगे। उधर, पीएम मोदी ने भी इस मामले को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई है।

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह अहम बैठक बुलाई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक चीन के 300 सैनिक एक सोची समझी साजिश के तहत 9 दिसंबर को यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंचे थे। चीनी सैनिकों के पास कंटीली लाठी और डंडे भी थे। लेकिन भारतीय जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई।

भारतीय जवानों को भारी पड़ता देख चीनी सैनिक पीछे हट गए। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी भी की। भिड़ंत में दोनों ओर के सैनिक जख्मी हुए हैं। भारत के 6 जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है। 

Exit mobile version