Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में सियासी उठापटक तेज, RJD और JDU में रार, क्या नीतीश करेंगे NDA से करार?

बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। जदयू और राजद के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में सियासी उठापटक तेज, RJD और JDU में रार, क्या नीतीश करेंगे NDA से करार?

पटनाः बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ जेडीयू और एनडीए के बीच नजदीकियां बढ़ने की चर्चा भी जोरों पर है। पार्टी और नेताओं के बीच बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है। सीएम नीतीश के आवास पर जेडीयू नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बीच खटपट की खबरें सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच आरजेडी ने विधायकों को साधने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि लालू कैंप को बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए 8 विधायकों की जरूरत है।    

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिहार में आरजेडी के 79 विधायक, कांग्रेस के 19 विधायक और लेफ्ट के 16 विधायक हैं। मुख्यमंत्री बनने के लिए 122 विधायकों की जरूरत पड़ती है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी हालातों के बीच भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गये है। उनके साथ केसी त्यागी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी है। तीनों एक ही फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली के लिये निकले हैं।

लालू की बेटी का CM नीतीश पर हमला 

आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने X पर कुछ पोस्ट किए थे। जिसके बाद से बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया है। रोहिणी ने लिखा था, 'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..'। इसके अलावा उन्होंने लिखा था, 'अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..'। बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद रोहिणी ने पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।

जेडीयू के नेता अपने मुखिया नीतीश कुमार पर हो रहे हमलों को लेकर नाराज है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश विधानसभा भंग का ऐलान कर सकते हैं या फिर वे एनडीए के साथ वापसी कर सकते हैं।

Exit mobile version