Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में सियासी हलचल फिर तेज, सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राज्यपाल से मिलने, जानिये पूरा अपडेट

बिहार में सियासी हलचल फिर एक बार तेज होती दिख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में सियासी हलचल फिर तेज, सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राज्यपाल से मिलने, जानिये पूरा अपडेट

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज होती दिख रही है। लोक सभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने और इंडिया गठबंधन बनाने की पहले करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्री विजय चौधरी साथ में राजभवन पहुंचे हैं, जहां से राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं। वे राजभवन में मौजूद है। 

हालांकि इस मुलाकात को लेकर कई ज्यादा विवरण अभी तक सामने नहीं आया है। सीएम नीतीश कुमार के अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने को लेकर कई तरह की सियासी अटकलें तेज हो गई है।

इस बीच जेडीयू ने दावा किया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में बड़ी जनसभा करने वाले हैं। इस जनसभा में शामिल होने के लिये नीतीश कुमार को नहीं बुलाया गया है, जिससे जेडीयू और कांग्रेस आमने-सामने आ गये हैं। 

Exit mobile version