Site icon Hindi Dynamite News

राजनीतिक दल बेहतर ब्रांडिंग के लिए प्रचार माध्यमों काआधुनिक इस्तेमाल कर रहे हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृस्पतिवार को कहा कि राजनीतिक दल अपनी नीतियों और नेतृत्व की बेहतर 'ब्रांडिंग' के लिए आधुनिक प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजनीतिक दल बेहतर ब्रांडिंग के लिए प्रचार माध्यमों काआधुनिक इस्तेमाल कर रहे हैं

नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृस्पतिवार को कहा कि राजनीतिक दल अपनी नीतियों और नेतृत्व की बेहतर 'ब्रांडिंग' के लिए आधुनिक प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नकवी ने यहां एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि भारत में सैकड़ों व्यापारिक घरानों के साथ ही 6 राष्ट्रीय राजनीतिक दल, 54 क्षेत्रीय पार्टियां और 2597 पंजीकृत दल भी कॉर्पोरेट जगत की तरह आज के डिजिटल युग में पेशेवर प्रचार-प्रसार की ओर आकर्षित हैं।

उनका कहना था, ‘‘आज बड़े-छोटे-मंझोले सभी राजनीतिक दल पेशेवर विज्ञापन और जनसंपर्क के आधुनिक माध्यमों, तकनीकों का इस्तेमाल अपनी नीतियों -नेतृत्व की बेहतर ब्रांडिंग में कर रहे हैं।’’

नकवी ने कहा, ‘‘भारत और विश्व में प्रभावशाली चुनाव अभियानों और नारों का परिणाम पर बड़ा असर देखा गया है। ‘अबकी बार मोदी सरकार’, ‘न जात पे ना पात पे मुहर लगाओ हाथ पे’, ‘सबको देखा बारी बारी अबकी बारी अटल बिहारी’ या अमेरिका में चुनावी नारा ‘यस वी कैन’(बराक ओबामा) आदि नारे परिवर्तनकारी साबित हुए।’’

Exit mobile version