Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में सियासी घमासान तेज, पायलट खेमे के दो MLA पार्टी से निष्कासित, केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग

राजस्थान में सियासी घमासाम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर लंबित होने के बावजूद भी पार्टियों और नेताओं के बीच जंग जारी है। जानिये ताजा अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान में सियासी घमासान तेज, पायलट खेमे के दो MLA पार्टी से निष्कासित, केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान में शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस जंग में नित नये मोड़ आ रहे है और कोई भी पक्ष अपने कदम वापस लेने को फिलहाल तैयार नहीं दिखता है। सचिन पायलट समर्थक विधायकों द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका लंबित होने के बावजूद भी कांग्रसे द्वारा इस मामले में एक बड़ी कार्रावाई की गयी है।

कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को सख्त रुख दिखाते हुए सचिन पायलट खेमे के दो विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने जिन दो बागी विधायकों को निष्कासित किया, उनमें भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह शामिल है। दोनों विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांठगांठ करके गहलोत सरकार गिराने का आरोप है। 

कांग्रेस नेताओं ने इस बात के भी संकेत दिये हैं कि पार्टी के खिलाफ जाने और दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ उसके द्वारा आगे भी कड़ी कार्रवाई की ज सकती है। दायर याचिका पर आज दोपहर 1 बजे राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच सुनवाई करने वाली है।

राजस्थान के फेयरमोंट होटल में हॉर्स ट्रेडिंग के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने बीजेपी पर फिर से गंभीर आरोप लगाए। सुरजेवाला ने बीजेपी नेता और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार गिराने की पूरी साजिश में शामिल हैं। उनके दो वायरल ऑडियो सामनेआये हैं,  जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ तुरंत FIR होनी चाहिए और गिरफ्तारी होनी चाहिए।

सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब बेनकाब हो गई है। बीजेपी ने जनमत का चीर हरण करने की कोशिश की है। उनके षडयंत्र की परतें खुलने लगी हैं। अब ये साफ है कि बीजेपी और मोदी सरकार चीन या कोरोना से जंग करने के बजाय सत्ता लूटने का काम कर रही है।

Exit mobile version