Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सर्द आधी रात में सीओ सदर के इस मदद की चारों ओर हो रही चर्चा

महराजगंज जनपद में सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने कड़ाके की ठंड में आधी रात को एक राहगीर और उसके परिवार की जिस तरह से मदद की है, उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सर्द आधी रात में सीओ सदर के इस मदद की चारों ओर हो रही चर्चा

महराजगंजः प्रचंड ठंड के साथ कुहरों से ढकी सड़क पर आधी रात को सड़क पर भटक रहे असम मूल के एक व्यक्ति और उसके परिवार को क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चैहान ने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके घर पहुंचाया। क्षेत्राधिकारी सदर की इस मदद से जहां राहगीर और उसका पूरा परिवार गदगद है वहीं पुलिस के इस नेक कार्य की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चैहान ड्यूटी प्वाइंट पर चेकिंग करके श्यामदेउरवा से सदर कोतवाली की तरफ महराजगंज आ रहे थे। अचानक एक व्यक्ति,जो असम राज्य का है, अपने परिवार संग अपने गांव पनियरा क्षेत्र के रूदलापुर जा रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी और उसके आठ साल का बच्चा कड़कड़ाती ठंड में कांपते हुए सड़क पर आगे बढ़े जा रहे थे।

इसी दौरान वह व्यक्ति अपने पास पुलिस की गाड़ी की लाइट देखकर ठिठका। पुलिस की गाड़ी उसके पास आकर रुकी। पुलिस को देखकर वह हैरत में पड़ गया। फिर पुलिस ने संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ भी की।

पूछताथ में पुलिस को पता चला कि वह व्यक्ति असम राज्य से अपने घर रूदलापुर के लिए जा रहा है। रात को सवारी न मिलने से वह अपने कुनबे संग पैदल ही चल रहा है। कड़कड़ाती ठंड में सीओ सदर अजय सिंह ने उसको और उसके परिवार को अपने गाड़ी बैठाकर उसके गांव रूदलापुर पहुंचाया। 

इस कार्य को लेकर सीओ सदर की चहुंओर सराहना हो रही है। यह अन्य पुलिसवालों के लिये भी एक आदर्श उदाहरण है। 

Exit mobile version