Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

जनपद गौतम बुद्ध नगर के कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को देर रात से बुधवार की सुबह तक उसके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की तथा उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर के कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को देर रात से बुधवार की सुबह तक उसके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की तथा उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारी उसके खिलाफ अदालत से वारंट लेने तथा लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। आशंका है कि रवि काना अपने सहयोगी अवध बिहारी के साथ नेपाल भाग सकता है।

अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि बीटा-दो और इकोटेक एक थाना पुलिस ने पूरी रात रवि के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि ईकोटेक-1 क्षेत्र में काना का करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य का स्क्रैप, करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन तथा बिसरख थाना क्षेत्र के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5,000 वर्ग गज जमीन जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20 खाली ट्रक, स्क्रैप से लदे दो ट्रक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रवि काना का 200 टन स्क्रैप तथा 10 लाख रुपये का सरिया भी पकड़ा है। 60 बड़े वाहन भी जब्त किए गए हैं।

एक महिला ने रवि काना और उसके चार साथियों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 39 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन रवि काना फरार है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार की आधी रात गैंगस्टर कानून के तहत बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version