महराजगंज: पुलिस के इकबाल को फिर चुनौती, सिसवा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट दिनदहाड़े लूट

सिसवा क्षेत्र में एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की घटना की अंजाम दिया गया है। लुटेरे नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 3:03 PM IST

महराजगंज: सिसवा क्षेत्र के कोठीभार इलाके में लुटेरों ने एक बार फिर दिन दहाड़े बड़ी लूट की घटना की अंजाम दिया है। फाइनेंस कंपनी के एजेंट से नकदी लूटकर लुटेरे फरार हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बसडिला गांव में मंगलवार दिन में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सिसवा में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट, बाइक सवार बदमाशों के आतंक से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

कंपनी का एजेंट कुइयां गांव से पैसा कलेक्शन कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान कुछ लुटेरों ने दिन दहाड़े बसडिला गांव के पास लूट की घटना को अंजाम दिया है।

एजेंट के अनुसार लुटेरों ने एजेंट की बाइक रोकी और तकरीबन एक लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैला हुआ है।

घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह पहुंच कर घटना की जांच में लगे हुए है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने डानामाइट न्यूज़ को बताया कि लूट की सूचना है। घटना की जाँच की जा रही है। 

Published : 
  • 6 February 2024, 3:03 PM IST

No related posts found.