महराजगंज: 19 मार्च को कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में गन्ना लदी टैक्टर-ट्राली खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में हुए भीषण मार-पीट के बाद रिश्तेदार समेत 2 लोगों की मौत के तीसरे दिन गाँव में तीन थानों की पुलिस ने डेरा डाला हुआ है। पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
वहीं मरने वालों के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। आज संगीनों के साये में दोनों पक्ष के लोगों ने अपने मृत लोगों का अंतिम संस्कार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।