Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति की अपील की..

महराजगंज में होली की तैयारी के मद्देनजर डीएम निचलौल रणविजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान डीएम ने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति की अपील की..

महराजगंज: होली की तैयारी के मद्देनजर डीएम निचलौल रणविजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान डीएम ने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की। इस मार्च में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, चौकी प्रभारी सिसवा दिलीप सिंह, चौकी प्रभारी चिउटहां राजेश मिश्रा,एसआई एकलाख अहमद, एसआई जयप्रकाश यादव, एसआई दिनेश पांडेय, कॉन्स्टेबल संजय सिंह, अमित गुप्ता, रामदुलारे तिवारी प्रकाश यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव समेत कई जवानों ने हिस्सा लिया।

यह फ्लैग मार्च क्षेत्र के व्यस्तम इलाके पुरानी पुलिस चौकी, गोपाल नगर, मीरशिकारी टोला, बासुदेव नगर, रोडवेज बस स्टैंड, हनुमान गढ़ी रोड, अमरपुरवां, श्रीराम जानकी मंदिर रोड, स्टेट चौक, सब्जी मंडी रोड, प्रेमचित्र मंदिर रोड, फलमंडी, बैंक रोड आदि मुख्य मार्गों से होता हुआ थाने पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष अरुण राय ने लोगों को सलाह दी कि वेआगामी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।

Exit mobile version