Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: पुलिस ने मुंबई में बम धमाके की अफवाह मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की

मुंबई पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर बम विस्फोट की अफवाह वाले ईमेल की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: पुलिस ने मुंबई में बम धमाके की अफवाह मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की

मुंबई: मुंबई पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर बम विस्फोट की अफवाह वाले ईमेल की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। 

कोलाबा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि टीम ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (आईपी) पते से ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने बताया कि मेल एक ही ईमेल आईडी से भेजे गए थे और भेजने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोलाबा में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के प्रबंधन को एक ईमेल मिलने के बाद शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें कहा गया था कि संग्रहालय, वर्ली में नेहरू विज्ञान केंद्र और मध्य मुंबई में चिड़ियाघर सहित आठ से अधिक स्थानों पर बम लगाए गए हैं। ईमेल में नामित अन्य संस्थानों को भी यही धमकी मिली।

अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने दक्षिण मुंबई में स्थित संग्रहालय की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Exit mobile version