महराजगंजः स्थानीय जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज महराजगंज में एलएलबी की परीक्षा देने आई एक छा़त्रा की अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को दिनदहाड़े करीब 1.30 बजे हुई इस वारदात के बाद आसपास सनसनी मच गयी और पुलिसिया इकबाल पर सवालिया निशान खड़ा हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय पीजी कालेज में बोलैरो और अर्टिका पर सवार होकर आई कई महिलाओं ने LLB की परीक्षा के समय ही कालेज के सामने गेट पर पहुंच वहां गाड़ी रोकी और सड़क पर ही छात्रा को मारते पिटते हुए लेकर फरार हो गए। लड़की के साथी छात्र-छा़त्राओं ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
कुशीनगर जिले की निवासी है छात्रा
अपहृत छात्रा का नाम आफरीन है और वह कुशीनगर के कसया की निवासिनी है।
सीडीआर व सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी पुलिस
छात्रा की अपहरण होने के बाद जैसे ही मामला पुलिस के नजर में आया कि पुलिस आनन.फानन में छा़त्रा की मोबाइल काल डिटेल्स, अंतिम लोकेशन और टोल प्लाजा कालेज के अगल.बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है।
अपहरण का कारण नहीं है स्पष्ट
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिलाओं ने इस छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण क्यों किया? जितने मुंह उतनी बात। मामला लेन-देन से जुड़ा होने की चर्चा है।
पुलिस ने साध रखी है चुप्पी
दिनदहाड़े छात्रा को जबरन उठा ले जाने की इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने चुप्पी साध रखी है और कुछ भी बताने को तैयार नहीं है जिससे मामला और पेचीदा हो गया है।

