महाशिवरात्रि और होली को लेकर महराजगंज पुलिस ने जारी की ये गाइडलाइन

महराजगंज के सभी थानों पर बुधवार को पीस कमेटी की बैठक में संभ्रांत नागरिकों को एकत्र कर अप्रिय घटनाओं को रोकने में सहयोग की अपील की गई। 

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2024, 7:30 PM IST

घुघली (महराजगंज): महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है। 8 मार्च को शिवरात्रि के कुछ दिनों बाद ही रंगों का पर्व होली है। इन पर्वों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जनपद के विभिन्न थानों में नगर के विभिन्न संभ्रांत लोगों की मदद अब पुलिस द्वारा ली जा रही है।

इसी क्रम में सभी थानों पर आज पीस कमेटी की बैठक में संभ्रांत नागरिकों को एकत्र कर अप्रिय घटनाओं को रोकने में सहयोग की अपील की गई। 

यह दी गाइड लाइन
बुधवार को घुघली थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने पर्व पर सभी से शांतिपूर्वक पर्वों को मनाने की अपील की गई।

उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर जुलूस इत्यादि की पूर्व सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएं। होली पर जो इच्छुक हो उसे ही रंग लगाया जाए। इस अवसर पर नगर के तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Published : 
  • 6 March 2024, 7:30 PM IST