Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को दी हिदायतें

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को फिर से बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं करते हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः शनिवार की दोपहर कोरोना महामारी को लेकर सिसवा रेलवे स्टेशन प्रांगण से सीओ और एसडीएम के नेतृत्व में सूरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान सीओ ने नगर भ्रमण करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा की कोरोना एक जानलेवा बीमारी है। 

यह भी पढ़ें: एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन अलर्ट, दूसरे राज्यों से आने वालों की हो रही जांच

फ्लैग मार्च निकालती हुई पुलिस टीम

लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहने के लिए कहा है। साथ ही सीओ ने लोगों को हिदायत दी है कि जब बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकले, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

यह फ्लैग मार्च सिसवा रेलवे प्रांगण से रेलवे स्टेशन रोड़ से होते हुए स्टेट बैक चौराहा, श्री रामजानकी मंदिर रोड़, अमरपुरवा तिराहा, गोपाल नगर, पुरानी पुलिस चौकी होते हुए स्टेशन प्रांगण में पहुंचकर समाप्त किया गया।










संबंधित समाचार