Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामान बेचने पर दुकानदारों पर हुई सख्त कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के दौरान सामानों के लिए मूल्य से ज्यादा पैसे लेने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है। साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

थाना कोतवाली फरेन्दा (फाइल फोटो)
थाना कोतवाली फरेन्दा (फाइल फोटो)


महराजगंजः लॉकडाउन के दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें: नौतनवां में लॉकडाउन के बावजूद नहीं मान रहे लोग, कर रहे मनमानी

यह भी पढ़ें | Coronavirus Lockdown: फरेन्दा में पुलिस ने दुकानों को करवाया बंद, लोगों से की खास अपील

फरेन्दा पुलिस को सूचना मिली कि बारातगाड़ा में किराना विक्रेता रामेश्वर पुत्र रामभरोस द्वारा अरहर का दाल निर्धारित मूल्य से अधिक (120) रुपये किलो बेच रहा है। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो दुकानदार ने बताया कि उक्त दाल उसने रहमान मार्केट कस्बा आनंदनगर में स्थित किराना विक्रेता शनि कुमार पुत्र अशोक कुमार से 100 रुपये में खरीदा है, पुलिस ने दोनों दुकानदारों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से गांव को किया गया सील, सख्त पहरे पर पुलिस

यह भी पढ़ें | Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को सीओ ने सिखाया सबक, सड़क किनारे बैठा कर करवाया ये काम

बता दें कि सरकार के आदेशों को अनुसार कोई भी दुकानदार किसी भी जरूरी सामान को निर्धारित मूल्य से ज्यादा में नहीं बेचेगा। जो भी ऐसा करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार