Uttar Pradesh: हरियाणा से सरकारी बसों से फरेन्दा पहुंचे दिहाड़ी मजदूर

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। सोमवार को लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे मजदूरों को बसों से फरेंदा पहुंचाया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंज: सोमवार को हरियाणा से 16 बसों में बैठ कर फरेंदा पहुंचे 402 दिहाड़ी मजदूर। ये लोग सहारनपुर डिपो की बसों से आज सुबह फरेंदा पहुंचे हैं। इन लोगों को जयपुरिया इंटर कॉलेज में रखा गया है। 

ये लोग घर परिवार को चलाने के लिए हरियाणा में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। अचानक लॉकडाउन होने के बाद सभी लगो वहां फंस गए थे। इस दौरान इन लोगों के पास खाने का सामान से लेकर पैसे तक खत्म हो गए हैं। 

इन लोगों को जयपुरिया इंटर कॉलेज में रखा गया है। जहां पर  स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद सभी लोगों को उनके क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा।










संबंधित समाचार