Site icon Hindi Dynamite News

पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों से होती थी ठगी, 16 जालसाज गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों समेत 16 जालसाजों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों से होती थी ठगी, 16 जालसाज गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों समेत 16 जालसाजों को गिरफ्तार किया।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सोमवार की रात एक सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी के दौरान दो कमरो में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ।

उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में काम करने वालों ने पूछताछ में बताया कि राम सिंह उन्हें उदयपुर में होटल मे कॉल सेन्टर के लिये लेकर आया। शर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version