Site icon Hindi Dynamite News

कन्नूर ट्रेन आगजनी मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के निवासी को गिरफ्तार किया

केरल पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर रुकी एक एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नूर ट्रेन आगजनी मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के निवासी को गिरफ्तार किया

कन्नूर: केरल पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर रुकी एक एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक भिखारी था जो मानसिक आघात से गुजर रहा था।

उत्तर क्षेत्र के आईजी नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि भिखारी पर इस घटना को अंजाम देने का संदेह है कि क्योंकि उसे राज्य में भीख मांगने से कोई पैसा नहीं मिल रहा था और उसने मानसिक आघात के कारण यह कृत्य किया।

गुप्ता ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जांच के आधार पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से प्रसूनजीत सिकदर को गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

गुप्ता ने कहा, “वह करीब तीन दिन पहले यहां पहले थालास्सेरी आया था। इसके बाद वह कन्नूर चला गया। रात में वह इसी कोच में गया। वह बीड़ी पीने वाला व्यक्ति है। उसने एक माचिस का इस्तेमाल किया और ट्रेन के कुछ हिस्से को जला दिया जो बाद में भी जलता रहा और आग से पूरा कोच जलकर खाक हो गया।”

उन्होंने कहा कि आरोपी को अपराध से जोड़ने के लिये पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं।

अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में यह घटना घटी। इसी ट्रेन में दो महीने पहले एक व्यक्ति ने अपने सहयात्रियों को आग लगा दी थी। उस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

 

Exit mobile version