Site icon Hindi Dynamite News

जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने बीकानेर में पकड़ा

जयपुर में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को बीकानेर के नोखा में पकड़ लिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने बीकानेर में पकड़ा

जयपुर: जयपुर में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को बीकानेर के नोखा में पकड़ लिया।

नोखा के क्षेत्राधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मामले में नोखा पुलिस ने मंगलवार को बारां के भकरावदा निवासी कुलदीप सिंह सिसोदिया (40) को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिये आरोपी को जयपुर पुलिस को सुपुर्द किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस बीकानेर के लिये रवाना हो गई है।

जयपुर पुलिस ने विदेशी महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक वीडियो में आरोपी विदेशी युवती को गलत तरीके से छूते हुए और उसके साथ एक होटल में जाते हुए दिखाई दे रहा है।

विधायकपुरी थानाधिकारी भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन के व्हाट्सऐप नंबर पर एक वीडियो आने के बाद पुलिस ने सोमवार रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एक मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार वीडियो मोतीलाल अटल रोड का है, जहां 18 दिन पहले एक ब्रिटिश महिला अपने दोस्त के साथ रुकी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति टैक्सी या कैब चालक लगता है जो उसे गलत तरीके से छूता हुआ और उसके साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version