Site icon Hindi Dynamite News

Money Laundering Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में पुलिस ने किया उसकी राज़दार पिंकी ईरानी को गिरफ्तार

पिंकी ईरानी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Money Laundering Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में पुलिस ने किया उसकी राज़दार पिंकी ईरानी को गिरफ्तार

नई दिल्ली: सुकेश चंदशेखर के 200 करोड़ रुपए वसूली मामले में हर महीने कोई ना कोई बड़ा खुलासा हो रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने सुकेश से कथित जबरन वसूली मामले में उसकी राज़दार पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर मामले की जांच के दौरान मुंबई निवासी पिंकी ईरानी बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के कार्यालय में जांच में शामिल हुईं और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ईरानी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।आरोप है कि पिंकी ईरानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को कथित ठग सुकेश से मिलवाया था।

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश के जबरन वसूली मामले में अभिनेत्री फर्नांडीज से पूछताछ की थी। (वार्ता)

Exit mobile version