Site icon Hindi Dynamite News

महिला यात्रियों को लूटकर चलती ट्रेन से कूद जाता था लुटेरा, हुआ गिरफ्तार

महिला यात्रियों के साथ चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जीआरपी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महिला यात्रियों को लूटकर चलती ट्रेन से कूद जाता था लुटेरा, हुआ गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर चोरी और लूट की वारदात  को अंजाम देने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आरोपी का नाम शैलेन्द्र कुमार गुप्ता है जो मुरादाबाद का रहने वाला है। आरोपी अक्सर महिला यात्रियों के साथ ही चोरी और लूटपाट की वारदातें करता था। इस मामले में कई महिला यात्रियों ने शिकायत जीआरपी थाने मे दर्ज कराई थी।

महिला यात्रियों को लूटकर चलती ट्रेन से कूद जाता था लुटेरा

जीआरपी द्वारा गिरफ्तार आरोपी शैलेन्द्र महिलाओं के आभूषण छीन कर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाता था। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को उन्होनें आरोपी के मुखबिर की सूचना पर चारबाग स्टेशन से उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी दूसरी वारदात को अंजाम देने की तैयारी मे था। जीआरपी ने आरोपी के पास से नकदी रूपये के साथ ही कई सोनें की अंगूठी, कान की बाली समेत दूसरे गहने भी बरामद किये।

आरोपी से लंबी पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 395/17 धारा 411,414,380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version