लालच देकर ठगी करने वाले दो तांत्रिक को पुलिस ने दबोचा, कई लोगों को अपना शिकार बना चुके आरोपित

करोड़पति बनाने का लालच देकर ठगी करने वाले दो तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुई तांत्रिक की गिरफ्तारी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2020, 1:51 PM IST

मेरठ: ब्रह्मपुरी पुलिस ने लालच देकर ठगी करने वाले दो तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय तांत्रिक की गिरफ्तारी हुई उस समय भी वो किसी नये शिकारी की तलाश में धूम रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवावदाता से हुई बातचीत में ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि शनिवार की रात को उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो लोगों को शक होने पर पूछताछ के लिए रोका गया। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गये लेकिन इसके उत्तर से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई। वहीं जब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तांत्रिक से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि वो लोगों को करोड़पति बनाने का लालच देकर उनसे ठगी करते हैं। 

आरोपी की पहचान इकरामुद्दीन पुत्र शेर मोहम्मद के रूप में हुई है जो देहली गेट का निवासी है तो वहीं दूसरे तांत्रिक की पहचान अनीस पुत्र नफीस के रूप मेंं हुई है जो थाना लिसाड़ी गेट का निवासी बताया है। पुलिस ने इनके पास से नकली चिराग, लकड़ी की चप्पल, नकली पत्थर, 20 हजार रुपये जब्त किये है। 

वहीं कहा जा रहा है कि दोनों तांत्रिकों का नेटवर्क मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराचंल, पंजाब समेत कई अन्य शहरों में भी तक फैला हुआ है। वे कई लोगों को अब तक अपना शिकार बना चुके हैं। 

Published : 
  • 26 October 2020, 1:51 PM IST

No related posts found.